2.6.12

क्यों दूँ दोष विधाता को?

आँख खुली हो, फिर भी पथ पर, समुचित चलना न आया,
दीप, शिखा और तेलयुक्त हो, तब भी जलना न आया,
मन भी रह रह अकुलाता हो बँधा व्यथा के छोरों में,
आन्दोलित हो, अवसानों का कारण ढूढ़े औरों में,

पर अनुभव के सोपानों में जितना चढ़ता, बढ़ता हूँ,
अपने मन से निष्कर्षों पर प्रतिपल प्रतिक्षण लड़ता हूँ,
अपना जीवन, लेखक बनकर लिखता हूँ निज गाथा को,
काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को?

65 comments:

  1. काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को?
    बहुत सुन्दर बात कही...!

    ReplyDelete
  2. मन भी रह रह अकुलाता हो बँधा व्यथा के छोरों में,
    आन्दोलित हो, अवसानों का कारण ढूढ़े औरों में,

    होता अक्सर यही है..... कुछ ही पंक्तियाँ समेटा गहरा जीवन दर्शन, सच कहा आपने,
    काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को?

    ReplyDelete
  3. क्या बात है ! इन सरल पंक्तियों में आत्मनिरीक्षण ,आत्मनुराग ,आत्मविश्लेषण की उर्मियाँ तो हैं ही स्वीकारोक्ति का भाव भी संचरित है , जो काव्य को सुखद व सार्थक मंतव्य देता है ... शुभकामनाये पाण्डेय जी /

    ReplyDelete
  4. आत्मविश्लेषण और आत्मचिंतन की सुन्दर अनुभूति

    ReplyDelete
  5. कांटे पग में , पीड़ा अपनी , क्यों दोष दूँ विधाता को !
    आत्मावलोकन में जब यह समझ आ जाती है , जीवन सरल हो जाता है !
    उत्कृष्ट रचना !

    ReplyDelete
  6. अपना जीवन, लेखक बनकर लिखता हूँ निज गाथा को,
    काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को?

    सार्थक कविता ....
    दृढ़ता से जीवन जीने का सूत्र ....!!

    ReplyDelete
  7. गहनता के भाव

    ReplyDelete
  8. Praveen, you do touch the core with your pen...what you come up with and share with us reminds me of a quote by Buddha - "Three things cannot be long hidden, The Sun, The moon and The Truth". Thank you and respect!!

    ReplyDelete
  9. आज तो इस मोहक रचना में आनंद आ गया मगर.....


    जैसी करनी, वैसी भरनी !
    पंडित ,खूब सुनाते आये !
    इन नन्हे हाथों की करनी
    पर,मुझको विश्वास न आये
    तेरे महलों क्यों न पंहुचती ईश्वर, मासूमों की चीख !
    क्षमा करें,यदि चढ़ा न पायें अर्ध्य,देव को,मेरे गीत !

    क्यों कहते,ईश्वर लिखते ,
    है,भाग्य सभी इंसानों का !
    दर्द दिलाये,क्यों बच्चे को
    चित्र बिगाड़ें,बचपन का !
    कभी मान्यता दे न सकेंगे,निर्मम रब को, मेरे गीत !
    मंदिर,मस्जिद,चर्च न जाते,सर न झुकाएं मेरे गीत !

    ReplyDelete
  10. सरल भाषा में शानदार अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  11. अपना जीवन लेखक बनकर लिखना भी बहुत अच्छी प्रतिभा है जो बहुत से लोग नहीं कर पाते,
    जीवन में कोशिश की तो हमेशा आगे ही बड़ेंगे, और विधाता को दोष देना ही नहीं चाहिये ।

    ReplyDelete
  12. कर्ता बने हम ... खुद ही मार्ग बनाते हैं , तो ईश्वर क्यूँ कटघरे में

    ReplyDelete
  13. गहन भाव लिए सार्थक पंक्तियां ... आभार

    ReplyDelete
  14. 'अपना जीवन, लेखक बनकर लिखता हूँ निज गाथा को,'
    यह पंक्ति पढञ कर 'प्रसाद'जी की आत्मकथात्मक कविता याद आ गई !

    ReplyDelete
  15. अपना जीवन, लेखक बनकर लिखता हूँ निज गाथा को,
    काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को?,,,,,,,,,,

    RESENT POST ,,,, फुहार....: प्यार हो गया है ,,,,,,

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर लिखा प्रवीण जी आप ने ... कभी कभी आत्मविश्लेषण और आत्मचिंतन करना बहुत आवश्यक होता है..

    ReplyDelete
  17. जीवन भी एक प्रशिक्षण है . बहुत कुछ सिखा जाता है .

    ReplyDelete
  18. काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को?

    काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को?

    उत्कृष्ट रचना है आत्मा लोचन करती .स्वस्थ व्यक्ति यही करता है और अस्वस्थ और मनो -रोगी दोषारोपण का इस्तेमाल एक डिफेन्स मिकेनिज्म के बतौर करता है .विधाता को भी नहीं छोड़ता .आकृष्ट करता यह गीत और इसकी गेयता अर्थ और भाव सभी कुछ सारा ताना बाना सीधा सपाट फिर भी बला का आकर्षण लिए .

    कृपया यहाँ भी पधारें -
    साधन भी प्रस्तुत कर रहा है बाज़ार जीरो साइज़ हो जाने के .
    गत साठ सालों में छ: इंच बढ़ गया है महिलाओं का कटि प्रदेश (waistline),कमर का घेरा
    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    लीवर डेमेज की वजह बन रही है पैरासीटामोल (acetaminophen)की ओवर डोज़
    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    ReplyDelete
  19. वाह...बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  20. अपना जीवन, लेखक बनकर लिखता हूँ निज गाथा को,
    काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को?

    बढ़िया.....
    बस सोच बदल लें तो सब अच्छा...!!

    ReplyDelete
  21. अपने मन से निष्कर्षों पर प्रतिपल प्रतिक्षण लड़ता हूँ.

    ReplyDelete
  22. बहुत सुन्दर .... लेकिन और दो छंद ज्यादा की आपसे उम्मीद थी :)

    ReplyDelete
  23. अपना संघर्ष, अपना पुरूषार्थ!!

    ReplyDelete
  24. जीवन को कविता के माध्यम से ज़्यादा सही समझा जा सकता है |

    ...मगर जीना तो यथार्थ के साथ ही है !

    ReplyDelete
  25. अति सुँदर भाव .अपने कष्टों के लिए दुसरे पर आरोप लगाकर हम अपनी गलतियों को छुपाते है

    ReplyDelete
  26. अपना जीवन, लेखक बनकर लिखता हूँ निज गाथा को,
    काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को?
    ...बहुत ही सुन्दर सन्देश
    आखिर मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं ही तो होता है
    आभार

    ReplyDelete
  27. विधाता को दोष क्यों दूं ? बड़ा ही साधारण सा उत्तर है - philosophy नहीं - fact है ... दोष उसके सर मढ़ देने से उसे तो कोई दुःख नहीं होता, किन्तु हमारा दुःख कम अवश्य हो जाता है | punching bag की तर्ज़ पर ..... परन्तु हम इतने बड़े हो गए, इतने स्वनिर्भर, कि विधाता से मांगने में, लड़ने में, झगड़ने में अपने स्वाभिमान, अपने व्यक्तित्व की हार दिखने लगती है हमें :)

    ReplyDelete
  28. बहुत सुन्दर अप्रतिम रचना जबरदस्त भाव

    ReplyDelete
  29. सटीक अभिव्यक्ति .....सच में क्योँ दोष दिया जाये बिधाता को .....!

    ReplyDelete
  30. जय हो पार्थ ,...ई कवि पांडे को बांच के मन प्रफ़ुल्लित हो गया आचार्य । का बात है जी , बहुत गहरे उतर गए पार्थ .....

    ReplyDelete
  31. बहुत सुन्दर लिखा प्रवीण जी आप ने

    ReplyDelete
  32. हालाकि कविता छोटी है पर अपने में विस्तृत भाव समाहित किए हुए है। जीवन में हम अपने पराजय आ असफलता के दोष विधाता को देकर कोसते रहते हैं। इस पृष्ठ भूमि में आपकी कविता एक सकारात्मक दिशा देती है।

    ReplyDelete
  33. विधाता को दोष न देंगे तो किसे दोष देंगे हम? वही तो है हर पीड़ा का, हर दुःख का जिम्मेदार| हाँ, सुख, जीत आनंद जो भी मिला उसका श्रेय खुद के चातुर, बल, रूप को दे देंगे|

    ReplyDelete
  34. विधाता को क्यों दोष दे ....दोष तो हम मानुष का ही हैं ...हमारी ही सोच का हैं जो हमें दुखी रखती हैं ..

    ReplyDelete
  35. पग में कांटे हों, पीड़ा हो तो विधाता को पुकारना ही पड़ता है। हाँ यह कहा जा सकता है...

    जैसी करनी वैसी भरनी क्यों दूँ दोष विधाता को?

    ReplyDelete
  36. काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को?
    Kya baat kah dee.....waise mai swayam to apne aapko hee dosh detee hun!

    ReplyDelete
  37. एक अप्रतिम मुकान है यह गीत आपके लेखन का .डिजिटल सशक्त गीत .
    कृपया यहाँ भी पधारें -
    साधन भी प्रस्तुत कर रहा है बाज़ार जीरो साइज़ हो जाने के .
    गत साठ सालों में छ: इंच बढ़ गया है महिलाओं का कटि प्रदेश (waistline),कमर का घेरा
    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    लीवर डेमेज की वजह बन रही है पैरासीटामोल (acetaminophen)की ओवर डोज़
    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    इस साधारण से उपाय को अपनाइए मोटापा घटाइए

    ReplyDelete
  38. In the time of hardships its always easy to blame someone else n God is the easiest target..
    superbly written..

    ReplyDelete
  39. क्यों दे दोष विधाता को,
    गर इतना मन में ज्ञान है,
    सब कुछ निर्भर स्वयं पर,
    गर इतना खुद को भान है ,
    निश्चित है अब लक्ष्य दूर नहीं,
    और यही खुद का खुद से सम्मान है |

    ReplyDelete
  40. बहूत हि सुंदर सार्थक रचना...
    बेहतरीन :-)

    ReplyDelete
  41. अपनी करनी का दोष विधाता पर क्यूँ थोपा जाए आपका सोच बिलकुल सही है |बहुत सार्थक कविता |
    आशा

    ReplyDelete
  42. कल 04/06/2012 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  43. आप के ब्लोग का मैं नियमित पाठक हूँ । आपके लिखे हुए लेख ऐसे प्रतीत होते हैं जैसे मेरे ही मन की बातों को ही सबके सामने रख दी गई हो । हालांकि तकनीकी विषयों पर लिखे लेख आपके ज्ञान की सिद्धहस्तता को स्वयं ही बयान करते हैं । वैसे तो मैं अनेकों ब्लोग्ग का नियमित पाठक हूं लेकिन जबसे आप के ब्लोग के बारे में जानकारी हुई है निश्चित रुप से आप के लेखों का इन्तजार रहता है । मैं एक साधारण सा इन्सान हूं जो अपने काम के साथ-साथ इस तरह के शगल में भी शेष बचे समय को बिता कर अपने मन को अद्यतन किये रखने की खुशफहमी पाले रखता हूं ।
    खैर आज तक मैं आप के ब्लोग पर टिप्प्णी नहीं कर पाने के बारे में केवल यह कह सकता हूं कि मैं इस काबिल नहीं था कि लिख पाता । अभी कुछ दिन पहले ही मुझे ऑफ लाइन होकर लिखने का तकनीकी ज्ञान मिला है जिसका मैं आज आप के समक्ष प्रदर्शन कर रहा हूं । मेरी बातों से पता नहीं आप को कैसा लगेगा परन्तु आप के लिखे लेख मन को बहुत भाते हैं । इसे आप अपने तकनीकी ज्ञान और भावनाओं से सदानीरा नदी की तरह सबके मन की प्यास व क्षुधा को शांत करते रहें यही मेरे मन की कामना है ।

    ReplyDelete
  44. अपना जीवन, लेखक बनकर लिखता हूँ निज गाथा को,
    काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को? ...

    वाह ... गेयता लिए ... बहुत ही मधुर गीत ... विधाता तो स्वयं पथ संचालक है उसको दोष देना ठीक नहीं ...

    ReplyDelete
  45. क्या करें मानव प्रवर्ती ही ऐसी है कि हमे हमेशा से अपना घड़ा दूसरे के सर फोड़ने कि आदत जो पड़ी है खासकर ईश्वर के सर... सार्थक रचना

    ReplyDelete
  46. सर जी ..निर्णय तो स्वयं करने पड़ते है ...विधाता तो सिर्फ आशा है !

    ReplyDelete
  47. वाह...सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  48. मानव का परिश्रम और उसका प्रयत्न,जिसके आगे थक हार जाता है,उसको वह भगवान मान लेता है। उसे ही जगद्नियंता मानकर अपना भाग्यविधाता मान लेता है,तो दोष किसे देगा।

    ReplyDelete
  49. मानव का परिश्रम और उसका प्रयत्न,जिसके आगे थक हार जाता है,उसको वह भगवान मान लेता है। उसे ही जगद्नियंता मानकर अपना भाग्यविधाता मान लेता है,तो दोष किसे देगा। परछाईं
    www.parchhayin.blogspot.com

    ReplyDelete
  50. अपना जीवन, लेखक बनकर लिखता हूँ निज गाथा को,
    काँटे पग में, पीड़ा अपनी, क्यों दूँ दोष विधाता को?

    नेता तो एक दूसरे को ही विधाता मान दोषारोपण कर लेतें हैं .एक निश्चित मुकाम हासिल किया है आपके अर्थ पूर्ण गीतों ने जिनमे जीवन की रागात्मकता भी है स्थितियों का विश्लेषण भी .मनो -विज्ञान भी .

    ReplyDelete
  51. सुन्दर प्रस्तुति...उम्दा!

    ReplyDelete
  52. शुभ प्रभात,....
    शानदार,
    जानदार,
    मानदार.....
    प्रवीण पाण्डेय..
    और उनकी ये रचना
    सच में

    ReplyDelete
  53. सच है। अपना कर्म-फल तो हमें ही भुगतना होगा।

    ReplyDelete
  54. पर अनुभव के सोपानों में जितना चढ़ता, बढ़ता हूँ,
    अपने मन से निष्कर्षों पर प्रतिपल प्रतिक्षण लड़ता हूँ,

    ...बहुत खूब....बहुत सशक्त अभिव्यक्ति....

    ReplyDelete
  55. Why indeed! beautiful lines :)

    ReplyDelete
  56. पर अनुभव के सोपानों में जितना चढ़ता, बढ़ता हूँ,
    अपने मन से निष्कर्षों पर प्रतिपल प्रतिक्षण लड़ता हूँ,
    यह द्वन्द ही व्यक्ति को आगे बढाता है .

    ReplyDelete
  57. गहन चिंतन, आत्मावलोकन का जीवन दर्शन.

    ReplyDelete
  58. क्यूं दूं दोष विधाता को । पर अक्सर हम यही करते हैं किस्मत या ईश्वर को दोष देते हैं ।
    गहरे भाव लिये कविता ।

    ReplyDelete
  59. ये तो इंसानी फिदरत है ..गहरे भाव लिए बहुत सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  60. स्वीकार या समर्पण..सुन्दर रचना..

    ReplyDelete