3.10.12

मैं समय की भँवर में हूँ

परिस्थितियों में बँधा मैं, राह मेरी बनी कारा,
श्रव्य केवल प्रतिध्वनियाँ, यदि किसी को भी पुकारा,
देखना है, और कब तक, स्वयं तक फिर पहुँचता हूँ?
मैं समय की भँवर में हूँ ।।१।।

और देखो, जीवनी-क्रम, स्वतः घटता जा रहा है,
उदित सूरज जो अभी था, अस्त होता जा रहा है,
रात-दिन के बीच सारा, बचा जो जीवन लुटा दूँ?
मैं समय की भँवर में हूँ ।।२।।

कभी मन में हूक उठती, ध्येय का दीपक कहाँ है,
जो विचारों से बनाया, मार्ग अभिलाषित कहाँ है,
काल सागर के थपेड़े, स्वयं को निष्क्रिय, भुला दूँ?
मैं समय की भँवर में हूँ ।।३।।

और यूँ बहती नदी में, स्वयं को यदि छोड़ दूँगा,
क्या रहे पहचान मेरी, और क्या परिचय कहूँगा,
धिक है यौवन, काल संग ना, हाथ दो दो आज कर लूँ।
मैं समय की भँवर में हूँ ।।४।।



57 comments:

  1. कभी मन में हूक उठती, ध्येय का दीपक कहाँ है,
    जो विचारों से बनाया, मार्ग अभिलाषित कहाँ है,
    काल सागर के थपेड़े, स्वयं को निष्क्रिय, भुला दूँ?
    मैं समय की भँवर में हूँ ।।३।।

    दृढ़ सुंदर भाव ...!!
    सक्रियता का संदेश देती हुई ...संदेशात्मक सुंदर कविता ....!!

    ReplyDelete
  2. प्रमाद त्याग पुरूषार्थ कामना!!

    ReplyDelete
  3. ..काव्यमय आत्म-चिंतन !

    बढ़िया है !

    ReplyDelete
  4. Time warp and poet's predicaments!

    ReplyDelete
  5. जग सारा समय की भंवर में ही तो है | चिंतन कम , मंथन अधिक और सोच के भंवर में डुबोती रचना |

    ReplyDelete
  6. जीवन खुद में महा भंवर हैं , इसमें आनंद लेते हुए एक दिन डूब जाना है !शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  7. beautiful..
    tempest of time give you so much and it takes too !!

    ReplyDelete
  8. आत्ममंथन से उपजी सोच को शब्दों में ढाला ...उत्कृष्ट पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  9. काल संग ना, हाथ दो दो आज कर लूँ।
    चुनौतियों का सामना करने की शक्ति जुटते हैं ये शब्द !

    ReplyDelete
  10. हम सभी समय के भंवर में हैं. घूमते जा रहे हैं उसी चक्र में.

    ReplyDelete
  11. आपके ब्लॉग पर गद्य से इतर पद्य पढ़ना अच्छा लगा... बहुत सुंदर गीत

    ReplyDelete
  12. बहुत ही शानदार रचना अभिव्यक्ति ... आभार

    ReplyDelete
  13. इस भँवर-जाल में हम सभी नचाये जा रहे हैं !

    ReplyDelete
  14. और देखो, जीवनी-क्रम, स्वतः घटता जा रहा है,
    उदित सूरज जो अभी था, अस्त होता जा रहा है,

    vah bahut badhiya abhivyakti ...

    ReplyDelete
  15. सुन्दर भावमय प्रस्तुति.
    भंवर का प्रतिबिम्ब और चित्र बहुत प्रभावकारी है.

    ReplyDelete
  16. कभी मन में हूक उठती, ध्येय का दीपक कहाँ है,
    जो विचारों से बनाया, मार्ग अभिलाषित कहाँ है,
    काल सागर के थपेड़े, स्वयं को निष्क्रिय, भुला दूँ?
    मैं समय की भँवर में हूँ ।
    भावमय करते शब्‍द ... उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति के लिए आभार

    ReplyDelete
  17. कभी मन में हूक उठती, ध्येय का दीपक कहाँ है,
    जो विचारों से बनाया, मार्ग अभिलाषित कहाँ है,
    काल सागर के थपेड़े, स्वयं को निष्क्रिय, भुला दूँ?
    मैं समय की भँवर में हूँ ।।३।।

    आत्मचिंतन करती हुयी सुंदर रचना ....

    ReplyDelete
  18. मैं समय की भँवर में हूँ…………हम सभी इसी भंवर् मे फ़ँसे खुद को ढूँढ रहे हैं।

    ReplyDelete
  19. सच है हम सभी इस संसार रुपी भँवर में फसे हुए हैं..आत्मचिंतन करती भावमयी सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  20. सभी फंसे हैं इस भंवर में, निकलने को बैचैन. चिंतन बहुत खूबसूरती से किया आपने.

    ReplyDelete
  21. समय की भँवर से परे कौन है?
    केवल परम सत्ता- ब्रह्म- ही त्रिकाल अबाधित है।
    हम दुनिया के लोग तो समय के बाहर जा भी नहीं सकते।
    इसके लिए तो मोक्ष प्राप्त करना होगा,
    तब हमारी आत्मा मुक्त होकर उस परमात्मा में मिल जाएगी
    जबतक यह जीवन है तबतक इस समय से निवृत्ति नही है।

    ReplyDelete
  22. क्या रहे पहचान मेरी, और क्या परिचय कहूँगा,
    धिक है यौवन, काल संग ना, हाथ दो दो आज कर लूँ।

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  23. पास होकर भी खुद से दूर...तो यात्रा जारी है खुद तक पहुँचने की

    ReplyDelete
  24. मैं समय की भँवर में हूँ..
    आत्मचिंतन करती भावमयी रचना अभिव्यक्ति
    आभार

    ReplyDelete
  25. बहुत सुंदर रचना
    सच में ऐसी रचनाएं कभी कभी ही पढ़ने को मिलती हैं।

    शब्‍द जिभ्‍या पर लिए मैं
    श्रद्धान्‍वत् हूँ पूर्ण आस्‍था से
    यह मान आप जहां भी होंगे
    तृप्‍त हो इस पितृपक्ष में अपना
    आशीष हम पर सदा रखेंगे

    ReplyDelete
  26. Anonymous3/10/12 17:48

    हमेशा की तरह गहन, सुन्दर, सशक्त रचना !!!

    ReplyDelete
  27. समय की भँवर में.....anootha andaz.....

    ReplyDelete
  28. वाह! इसे आगे बढ़ाइये, अभी तो खण्ड काव्य के शुरूआती मनोहारी छंद हैं। अभी तो संदर्भ ही कहा गया है।

    ReplyDelete
  29. इस समय के भंवर से हर किसी का उद्धार हो .....

    ReplyDelete
  30. समय के भंवर से कौन बचा है.. दो पाटन के बीच वाली स्थिति है!!

    ReplyDelete
  31. जीवन के भवंर में फसे तो सभी है लेकिन निकलने के लिए काल के कपाल पर पद चिन्ह छोड़ना ही पड़ेगा

    ReplyDelete
  32. समय के भंवर में तो सभी फंसे हैं .
    निकल कर दिखाएँ तो कोई बात है .

    ReplyDelete

  33. और यूँ बहती नदी में, स्वयं को यदि छोड़ दूँगा,
    क्या रहे पहचान मेरी, और क्या परिचय कहूँगा,
    धिक है यौवन, काल संग ना, हाथ दो दो आज कर लूँ।
    मैं समय की भँवर में हूँ ।।४।।

    सकारात्मक जीवन ऊर्जा ,जीवन को ऊर्ध्वगामी बनाने वाला नव गीत .

    कितनी दूरी मंजिल की हो,चलते चलते कट जाती है ,

    विदा दिवस मणि की वेला में ,धरती तम वसना बन जाती ,

    कितनी रात अँधेरी हो ,पर धीरे धीरे घट जाती है .
    बधाई इस गेय सांगीतिक और फलसफाई रचना के लिए .



    बुधवार, 3 अक्तूबर 2012
    ये लगता है अनासक्त भाव की चाटुकारिता है .




    विदुषियो ! यह भारत देश न तो नेहरु के साथ शुरु होता है और न खत्म .जो देश के इतिहास को नहीं जानते वह हलकी चापलूसी करते हैं .

    रही बात सोनिया जी की ये वही सोनियाजी हैं जो बांग्ला देश युद्ध के दौरान राजीव

    जी को लेकर इटली भाग गईं थीं एयरफोर्स की नौकरी छुड़वा कर .


    राजनीति में आ गए, पद मद में जब चूर |
    निश्चय कटु-आलोचना, पद प्रहार भरपूर |
    पद प्रहार भरपूर, बहू भी सास बनेगी |
    देवर का कुल दूर, अकेली आस बनेगी |
    पूजे कोई रोज, मगर शिक्षा न देवे |सत्ता में सामर्थ्य, देश की नैया खेवे ||...................माननीय रविकर फैजाबादी साहब .

    भारतीय राजकोष से ये बेहिसाब पैसा खर्च करतीं हैं अपनी बीमार माँ को देखने और उनका इलाज़ करवाने पर .

    और वह मंद बुद्धि बालक जब जोश में आता है दोनों बाजुएँ ऊपर चढ़ा लेता है गली मोहल्ले के गुंडों की तरह .

    ReplyDelete
  34. समय के भँवर से गुजरकर ही तो मनुज स्वयं को अनुभव कर पाता है।गहनचिंतनमय लेख।

    ReplyDelete
  35. Behad sundar rachana!

    ReplyDelete
  36. बहुत सुन्दर कविता |

    ReplyDelete
  37. समय कठिन है, धैर्य की परीक्षा हो रही।

    ReplyDelete
  38. आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल बृहस्पतिवार 04-10 -2012 को यहाँ भी है

    .... आज की नयी पुरानी हलचल में ....बड़ापन कोठियों में , बड़प्पन सड़कों पर । .

    ReplyDelete
  39. आपकी कविता को पढ़ना भी अलग और बेहतरीन अनुभव है सर!


    सादर

    ReplyDelete
  40. कभी मन में हूक उठती, ध्येय का दीपक कहाँ है,
    जो विचारों से बनाया, मार्ग अभिलाषित कहाँ है,
    बेहद सुन्दर आत्ममंथन और सार्थकता के अभिलाषी मन की भाव पूर्ण पुकार.....

    ReplyDelete
  41. ये समय का भंवर ही तो है जहाँ हम सब फंसे हुए हैं !!!! बढ़िया कविता है सर !!!

    ReplyDelete
  42. अति सुन्दर..प्रभावित करती कविता .

    ReplyDelete
  43. ह्रदय को स्पृश करती कविता

    ReplyDelete
  44. कभी मन में हूक उठती, ध्येय का दीपक कहाँ है,
    जो विचारों से बनाया, मार्ग अभिलाषित कहाँ है,
    काल सागर के थपेड़े, स्वयं को निष्क्रिय, भुला दूँ?
    मैं समय की भँवर में हूँ ।।३।।
    जिंदगी आगे बढती जाती है सोच पीछे का अवलोकन करती है क्या पाया क्या खोया, क्या करना विशेष है उसमे ,बचा जो वक़्त शेष है|मन मंथन कर गहन सोच को दर्शाती प्रस्तुति लाजबाब

    ReplyDelete
  45. इस उदय और अस्त होने के बीच में जो है वही सिध्ह है -सशक्त रचना

    ReplyDelete
  46. We all are in the whirlpool. Profound work.

    ReplyDelete
  47. वाह !!!! याद आया "यक्ष प्रश्न"....

    जो कल थे, वे आज नहीं हैं !
    जो आज हैं, वे कल नहीं होंगे !

    होने, न होने का क्रम, इसी तरह चलता रहेगा,
    हम हैं, हम रहेंगे, यह भ्रम भी सदा पलता रहेगा !

    ReplyDelete
  48. गीता का प्रभाव झलकता है अर्जुन की तरह भंवर में फंस गए।

    ReplyDelete
  49. ध्येय कहाँ..अभिलाषित मार्ग कहाँ ..बस यही मालूम हो जाए तो इस भंवर
    से निकलने का रास्ता मिल जाएगा.
    अच्छी लगी कविता.

    ReplyDelete
  50. और देखो, जीवनी-क्रम, स्वतः घटता जा रहा है,
    उदित सूरज जो अभी था, अस्त होता जा रहा है,
    रात-दिन के बीच सारा, बचा जो जीवन लुटा दूँ?
    मैं समय की भँवर में हूँ ।।२।। रचना के हरेक बंद में एक जीवन दर्शन नथ्थी है .

    रचना के अंत तक आते आते समय से पस्त होता आदमी समय की सवारी करने लगता है .
    गिरते हैं शहसवार ही मैदाने जंग में ,वह तिफ्ल क्या गिरे जो ,घुटनों के बल चले. .शह सवार होता है शाही सवारी करने वाला बोले तो शाही घुड़सवार .

    जीवन भी एक ऐसी ही घुड़सवारी है गिरो उठो , फिर गिरो .....

    ReplyDelete
  51. Anonymous5/10/12 02:12

    जीवन के शाश्वत रंग की तलाश.
    सीधी और सरल भाषा.भटकने का एहसास सही राह तक पहुँचने का पहला कदम है.

    ReplyDelete

  52. 3.10.12

    मैं समय की भँवर में हूँ
    परिस्थितियों में बँधा मैं, राह मेरी बनी कारा,
    श्रव्य केवल प्रतिध्वनियाँ, यदि किसी को भी पुकारा,
    देखना है, और कब तक, स्वयं तक फिर पहुँचता हूँ?
    मैं समय की भँवर में हूँ ।।१।।

    परिस्थिति का अतिक्रमण करने समय की चुनौती को स्वीकारते हुए आगे बढ़ने सिंह -अवलोकन करते जाने का आवाहन इन पंक्तियों में हूँ .

    मैं समय की भंवर में हूँ ......आवाहन यह भी है यह जीवन तेज़ी से बीतता जा रहा है जो करना है अभी कर लो .

    पहचानो अपने लक्ष्य को और आगे बढ़ो पथिक रुको नहीं .काल के साथ तो सभी बह जाते हैं मैं समय की सवारी करूंगा .

    क्या हुआ यदि मैं भंवर में हूँ ....

    ReplyDelete

  53. 3.10.12

    मैं समय की भँवर में हूँ
    परिस्थितियों में बँधा मैं, राह मेरी बनी कारा,
    श्रव्य केवल प्रतिध्वनियाँ, यदि किसी को भी पुकारा,
    देखना है, और कब तक, स्वयं तक फिर पहुँचता हूँ?
    मैं समय की भँवर में हूँ ।।१।।

    परिस्थिति का अतिक्रमण करने समय की चुनौती को स्वीकारते हुए आगे बढ़ने सिंह -अवलोकन करते जाने का आवाहन इन पंक्तियों में हूँ .

    मैं समय की भंवर में हूँ ......आवाहन यह भी है यह जीवन तेज़ी से बीतता जा रहा है जो करना है अभी कर लो .

    पहचानो अपने लक्ष्य को और आगे बढ़ो पथिक रुको नहीं .काल के साथ तो सभी बह जाते हैं मैं समय की सवारी करूंगा .

    क्या हुआ यदि मैं भंवर में हूँ ....

    ram ram bhai
    मुखपृष्ठ

    शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2012
    चील की गुजरात यात्रा

    ReplyDelete
  54. मैं समय की भँवर में हूँ ....
    और मुझमें ही सब समाया हुआ है.....!!

    ReplyDelete
  55. कविता एक और इसे अपनी भावनाओं से जोडनेवाले अनेक। यही इसकी सफलता है।

    ReplyDelete
  56. और यूँ बहती नदी में, स्वयं को यदि छोड़ दूँगा,
    क्या रहे पहचान मेरी, और क्या परिचय कहूँगा,
    धिक है यौवन, काल संग ना, हाथ दो दो आज कर लूँ।
    मैं समय की भँवर में हूँ।

    यह आवाहन है, पहचानो अपने लक्ष्य को और आगे बढ़ो

    ReplyDelete
  57. हाथ दो दो आज कर लूँ , सही निर्णय ।

    ReplyDelete