23.4.14

मेरी कविता

मेरी कविता है आज दुखी,
शायद मेरी ही गलती है ।
कुछ है स्वभाव भी रूखा सा,
कुछ रागें क्षुब्ध मचलती हैं ।।

मैं कृतघ्न हूँ, सुख की मदिरा,
खुद ही पीकर मस्त हो गया ।
सुख-यात्रा में छोड़ तुझे,
तेरे संग केवल दुख बाँटे हैं ।।

असह्य वेदना के घावों ने,
आश्रय तुझसे ही पाया है ।
मेरी एक सिसकी ने तेरा,
ढेरों अश्रु बहाया है ।
पर तूने जाने कितने सावन एकाकी ही काटे हैं ।
मैं कृतघ्न हूँ, जीवन में तेरे संग केवल दुख बाँटे हैं ।।१।।

गोद तुम्हारी मेरे सर की,
चिन्ता सब हर लेती है ।
तेरे वक्षस्थल की धड़कन,
प्रबल सान्त्वना देती है ।
पंथों के दिग्भ्रम में तेरे ही शब्द मुझे थपकाते हैं ।
ना जाने क्यों, जीवन में तेरे संग केवल दुख बाँटे हैं ।।२।।

अब लगता तेरे संग बैठूँ,
मैं बचे हुये सब दिन काटूँ ।
तेरे मधुवन में आकर के,
मिलजुल कर सारे सुख बाटूँ ।
बस तेरे दूर चले जाने के, कल्पित भाव सताते हैं ।
करना प्रायश्चित क्योंकि तेरे संग केवल दुख बाँटे हैं ।।३।।

(बहुत दिन हुये, लेखन से विशेषकर कविता से दूर हूँ, पूर्वव्यक्त भय मन में उभर आया)

25 comments:

  1. शब्दों की इस थपकी से दूरी का भय सभी को लगता है ..... मनोभावों का सटीक रेखांकन

    ReplyDelete
  2. बस तेरे साथ दुःख ही बांटे है ...शायद हर दुखी मन की यही अभिव्यक्ति है .....भावपूर्ण मन को झकझोर देने वाली अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  3. कविता कुछ नाराज सी है :-)

    ReplyDelete
  4. दुख की तन्मय अभिव्यक्ति कविता बन जाती है ,छिपी रहती है अंतर्मन में प्रकट होने की राह देखती. आपसे नाराज़ कैसे हो सकती है वह !

    ReplyDelete
  5. कल्पित भाव बस सताते है पर कुछ समझ न पाते हैं..

    ReplyDelete
  6. सुख के सब साथी , दुःख में केवल मेरी कविता. सुंदर भावपूर्ण कविता.

    ReplyDelete
  7. सुख और दुःख बांटने के लिए ही है...वो लोग सफल हैं जो दूसरों के दुःख-सुख बाँटने को तत्पर रहते हैं...

    तुम अपने रंज-ओ-ग़म परेशानी मुझे दे दो...

    सुन्दर रचना भाव...

    ReplyDelete
  8. भावमय करती अभिव्‍यक्ति .....

    ReplyDelete
  9. आपने महसूस किया तो दुःख ही बांटने का एहसास कम हो गया ... अब सुख दुःख दोनों मिल कर बाँटें ...
    भावपूर्ण रचना ..

    ReplyDelete
  10. बहुत भावपूर्ण रचना...

    ReplyDelete
  11. " हर ज़हर पीती रही ये अक्षरों वाली गली पर सदा अक्षत रखी है गीत की गंगा-जली ।
    सूर कह लो मीर कह लो या निराला या ज़िगर हर ज़ुबॉ में जी रही है दर्द की वंशावली ।
    कौन बॉचे इस शहर में सतसई सौन्दर्य की ये शहर हल कर रहा है भूख की प्रश्नावली ।"
    अशोक चक्रधर

    ReplyDelete
  12. मन की व्यथा कविता भी भर पाती है

    ReplyDelete
  13. भाव संसार का लक्ष्‍य होती हैं कविताएं।

    ReplyDelete
  14. waah ... bahut he achi

    ReplyDelete
  15. आप कविता नियमित लिखा करिये प्लीज । पढ़कर बहुत अच्छा लगता है.

    ReplyDelete
  16. अब लगता तेरे संग बैठूँ,
    मैं बचे हुये सब दिन काटूँ ।
    तेरे मधुवन में आकर के,
    मिलजुल कर सारे सुख बाटूँ ।
    बस तेरे दूर चले जाने के, कल्पित भाव सताते हैं ।
    करना प्रायश्चित क्योंकि तेरे संग केवल दुख बाँटे हैं ।।३।।
    आपका प्रायश्चित करना पाठकों के लिए भी सुखद रहेगा और आपको भी संतुष्टि मिलेगी ,कविता नाराज तो होगी ही मना लीजिये.....और और मनाने का ये प्रयास भी बहुत पसंद आया ,खेद है की ब्लॉग पर काफी दिनों बाद आना हुआ .
    बहुत- बहुत बधाई आपको

    ReplyDelete
  17. विचलित मन का भाव अगर जब
    ऐसे ही टकराएंगे ,
    ह्रदय अथाह सागर से तब-तब
    यूँ ही सुन्दर कविता आएंगे। ।

    ReplyDelete
  18. कविता से दूरी सचमुच असहय होती है।

    ReplyDelete
  19. कविता की नियति ही वेदना की अभिव्यक्ति है जो आपने भलीभाँति कविता में ही व्यक्त करदी है ।

    ReplyDelete
  20. कविता यूँ भूली न जायेगी ....

    ReplyDelete
  21. बस तेरे दूर चले जाने के, कल्पित भाव सताते हैं ।
    करना प्रायश्चित क्योंकि तेरे संग केवल दुख बाँटे हैं। . बहुत बढ़िया

    दुःख में इंसान बहुत कुछ सोचता है जो उसके सबसे करीब रहता है उसे ही याद बहुत करता है... .दुःख में कविता बहुत याद आती है

    ReplyDelete
  22. कविता से दूर यानी जिन्दगी से दूर...सुन्दर भाव..

    ReplyDelete
  23. मन की व्यथा कविता भी भर पाती है...बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  24. दुख और वेदनाकी कविताही सब से मीठी होती है। लेकिन आनंद की उर्मी भी भावों में बहाती है।

    ReplyDelete
  25. अपनी जड़ से कटने की पीड़ा को अभिव्यक्त करती कविता।

    ReplyDelete