10.5.14

कहाँ अकेले रहते हैं हम

कहाँ अकेले रहते हैं हम?

अपने से ही सब दिखते हैं,
जितने गतिमय हम, उतने ही,
जितने जड़वत हम, उतने ही,
भले न बोलें शब्द एक भी,
पर सहता मन रिक्त एक ही,
और भरे उत्साह, न थमता,
भीतर भारी शब्द धमकता,
लगता अपने संग चल रहा,
पथ पर प्रेरित दीप जल रहा,
लगता जीवन एक नियत क्रम,
कहाँँ अकेले रहते हैं हम?

औरों से हम क्यों छिपते हैं,
कर लें हृद को रुक्ष,  अनवरत,
नहीं वाह्यवत, अपने में रत,
मन में मन के क्रम उलझाये,
सहजीवन के तत्व छिपाये,
नहीं कहीं कुछ सुनना चाहें,
अपनी सुविधा, नियम बनायें,
एकान्ती भावुक उद्बोधन,
मूक रहे वैश्विक संबोधन,
शुष्क व्यवस्था और हृदय नम,
कहाँ अकेले रहते हैं हम? 

30 comments:

  1. " अहम् ब्रह्मास्मि ।" मैं ब्रह्म हूँ ।
    " तत्वमसि ।" तुम भी वही हो जो मैं हूँ ।

    ReplyDelete
  2. " अयं निजः परोवेति गणना लघुचेतसाम् ।
    उदार चरितानाम् तु वसुधैव कुटुम्बकम् ।।"
    सुभाषित

    ReplyDelete
  3. मन को छू जाने वाले भावों से बिंधी रचना

    ReplyDelete


  4. भीतर भारी शब्द धमकता,
    लगता अपने संग चल रहा,
    पथ पर प्रेरित दीप जल रहा,
    लगता जीवन एक नियत क्रम,
    कहाँँ अकेले रहते हैं हम?


    वाह !
    कहां अकेले रहते हैं हम ?

    ReplyDelete
  5. अति सुन्दर भाव ..

    ReplyDelete
  6. अति सुन्दर रचना ..

    ReplyDelete
  7. कछ न कुछ घेरे ही रहता है ..... सुन्दर कविता है

    ReplyDelete
  8. लगता जीवन एक नियत क्रम,
    कहाँँ अकेले रहते हैं हम?

    बहुत सुंदर रचना ...!
    RECENT POST आम बस तुम आम हो

    ReplyDelete
  9. एकान्तवास तो जीवन में एक नयी ऊर्जा देता है।

    ReplyDelete
  10. लगता अपने संग चल रहा,
    पथ पर प्रेरित दीप जल रहा,
    लगता जीवन एक नियत क्रम,
    कहाँँ अकेले रहते हैं हम?
    sab hamari soch par nirbhar hai .vary nice.

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज सोमवार (12-05-2014) को ""पोस्टों के लिंक और टीका" (चर्चा मंच 1610) पर भी है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  12. भीतर भारी शब्द धमकता,
    लगता अपने संग चल रहा,
    पथ पर प्रेरित दीप जल रहा,
    लगता जीवन एक नियत क्रम,
    कहाँँ अकेले रहते हैं हम?

    जीवन का नियम यही है ....इस "हम" में "मैं" अकेला है
    बेटी बन गई बहू

    ReplyDelete
  13. मन में उतरते भाव ... गेयता और लय .... कमाल की रवानी लिए है रचना ...

    ReplyDelete
  14. एक सार्थक रचना ………कोई अकेला नहीं सबके साथ सबका " मैं " तो कम से कम होता ही है

    ReplyDelete
  15. har pal kuchh na kuchh rahta hai saath .. behad sundar geet hai .

    ReplyDelete
  16. भीतर के शब्दों का सुंदर तालमेल

    ReplyDelete
  17. लगता है, पर अकेला कोई नहीं - कहीं न कहीं सब परस्पर योजित !

    ReplyDelete
  18. अपनी व्यथा , अपना सुख अपने साथ होता ही है !

    ReplyDelete
  19. जीवन का अन्तिम निष्कर्ष।

    ReplyDelete
  20. काश अकेले रहना सीख जायें, बहुत ही सुंदर.

    रामराम.

    ReplyDelete
  21. बहुत ही सुन्दर

    ReplyDelete
  22. एकान्ती भावुक उद्बोधन,
    मूक रहे वैश्विक संबोधन,

    बहुत सुन्दर !!

    ReplyDelete
  23. एकांत में भी जीवन अकेला कहाँ रहता है, साथ सपने, कथ्य, सोच, विरह, प्रेम और अनेकों भाव भी होते हैँ, एकांत भी वस्तुतः सिर्फ़ शब्द बनकर रह गया है।

    ReplyDelete
  24. बेहतरीन भावों का संगम ....

    ReplyDelete
  25. Bahut he khoobsoorat kavitaye likhte hai aap

    ReplyDelete
  26. बेहद उम्दा रचना और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आपको बहुत बहुत बधाई...
    नयी पोस्ट@आप की जब थी जरुरत आपने धोखा दिया (नई ऑडियो रिकार्डिंग)

    ReplyDelete
  27. आज इतने दिनों पर आया मगर काव्य सुख की झोली भरी पाया
    आनंदित हूँ!

    ReplyDelete