29.1.14

प्रयासरत

कहीं पर कोलाहल से दूर,
टूटकर मैं थकान से चूर,
सिमट कर अपने में भरपूर,
बैठकर जीवन पर कुछ सोच रहा मैं,
भूतकाल को खोद रहा था ।।१।।

न जाने उलझ गयी थी डोर,
व्यथा का अनुपस्थित था छोर,
विचारों का प्रवाह घनघोर,
किन्तु बन नाविक फिर भी जूझ रहा मैं,
तटबन्धों को ढूढ़ रहा था ।।२।।

रुका था जीवन था स्तब्ध,
वाक्य से छूट रहे थे शब्द,
चित्त की दशा शून्य आबद्ध,
तथ्य को अन्दर से कुछ समझ रहा मैं,
बाहर से कुछ बोल रहा था ।।३।।

समय का था प्रवाह विकराल,
और थे जीवन में जंजाल,
शून्य सी थी विकास की चाल,
फिर भी वर्तमान को छोड़ रहा मैं, 
नये स्वप्न कुछ जोड़ रहा था ।।४।।

स्वप्न कुछ करने थे साकार,
किन्तु कुछ का धुँधला आकार,
सकल असमंजस का विस्तार,
पग एक पथ पर बढ़ा रहा मैं, 
दूजे पथ की सोच रहा था ।।५।।

हर जगह मानव है आहार,
मनुज-बलि से सिंचित संसार,
वनों में सिंहों की भरमार,
मन के मृग को बचा रहा मैं, 
आश्रयदाता खोज रहा था ।।६।।

34 comments:

  1. परिहित बसे जिनके मनमाहि ............बहुत सुन्दर उद्गार.....

    ReplyDelete
    Replies
    1. bahut umda rachna pravid ji ek ek band dil ki gaharayion ko chhuta hua , hardik badhai aapko
      न जाने उलझ गयी थी डोर,
      व्यथा का अनुपस्थित था छोर,
      विचारों का प्रवाह घनघोर,
      किन्तु बन नाविक फिर भी जूझ रहा मैं,
      तटबन्धों को ढूढ़ रहा था ।

      Delete
  2. सुंदर प्रयास...

    ReplyDelete
  3. कल 30/01/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  4. बढ़ते चलें .....!!मन के मृग को बचाने का प्रयास ही सतत करते रहना है ....!!सुंदर रचना ...!!

    ReplyDelete
  5. यह खोज , यह सोच बहुत उत्कृष्ट है .... शुभकामनायें

    ReplyDelete
  6. प्रयासरत रहना ही जीवन का नाम है।

    ReplyDelete
  7. बहुत सुब्दर रचना सर

    ReplyDelete
  8. वेगवती अर्थ पूर्ण धारा है यह गेय रचना प्रवाह और रूपात्मक सौंदर्य लिए। रूपक तत्व लिए। आज का संत्रास और बे -दिली संहारात्मक प्रवृत्ति दर्शाती।

    ReplyDelete
  9. बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति , आभार आपका।

    ReplyDelete
  10. वनों में सिंहों की भरमार,
    मन के मृग को बचा रहा मैं,
    आश्रयदाता खोज रहा था
    गहरे उतर गईं ये पंक्तियाँ.

    ReplyDelete
  11. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 30-01-2014 को चर्चा मंच पर दिया गया है
    आभार

    ReplyDelete

  12. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन बीटिंग द रिट्रीट २०१४ ऑन ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  13. भागदौड़ के दौरान पड़ने वाले सुन्‍दर-शान्‍त पड़ाव की झलक है यह रचना।

    ReplyDelete
  14. बहुत ही गहन विचार सुन्दर भाव और प्रवाहमयी है यह कविता ।

    ReplyDelete
  15. ...इस सोच और इस खोज दोनों ने मिलकर इस कविता का उत्कृष्ट बना दिया...अनुपम भाव संयोजन।

    ReplyDelete
  16. ---सुन्दर प्रयास....
    प्रश्नों के उत्तर खोजने का प्रयास ही तो जीवन है....

    ReplyDelete
  17. मनोभावों का निरंतर और सुन्दर प्रवाह

    ReplyDelete
  18. रचना कामायनी से प्रेरित लग रही है।

    ReplyDelete
  19. Nayee see chhand rachna. Sirf antim chhand se pooree tar ah nahi jud paya. Aapki rachnatmakta ko salaam

    ReplyDelete
  20. वनों में सिंहों की भरमार,
    मन के मृग को बचा रहा मैं,
    आश्रयदाता खोज रहा था

    मंगलकामनाएं आपको !!

    ReplyDelete
  21. बहुत खूब ... आगे बढ़ना ही नियति है ... जब तो वो निरंतर है कुछ फर्क नहीं पड़ता ...

    ReplyDelete
  22. कस्तूरी कुंडल बसे मृग खोजे वन माहि।

    ReplyDelete
  23. बहतरीन सुंदर रचना :)
    आप जो भी लिखते हो वो शानदार :)

    ReplyDelete
  24. सपने कभी पूरे नहीं होते और संकल्प कभी अधूरे नहीं होते । मनुष्य ईश्वर का ही रूप है , इसीलिए तो श्रुति कहती है- " अहं ब्रह्मास्मि ।"

    ReplyDelete
  25. बहुत ही प्रेरक रचना, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  26. बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  27. बहुत बढिया, प्रेरक रचना,.... शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  28. प्रयासरत
    कहीं पर कोलाहल से दूर,
    टूटकर मैं थकान से चूर,
    सिमट कर अपने में भरपूर,
    बैठकर जीवन पर कुछ सोच रहा मैं,
    भूतकाल को खोद रहा था ।।१।।

    सोच ही रहा था २९ जनवरी से अब तक कहाँ देखा ऐसा अविरल प्रवाह याद आ गईं ये पंक्तियाँ

    वियोगी होगा पहला कवि ,

    आह से निकला होगा गान ,

    निकलकर अधरों से चुपचाप ,

    बही होगी कविता अनजान।

    भाई साहब आपकी सतत टिप्प्णियों के लिए आपका आभार।

    ReplyDelete
  29. आत्म चिंतन से आत्म मंथन तक का सफ़र ।

    ReplyDelete
  30. प्रयासरत रहना ही जीवन का नाम है।

    ReplyDelete
  31. हर जगह मानव है आहार,
    मनुज-बलि से सिंचित संसार,
    वनों में सिंहों की भरमार,
    मन के मृग को बचा रहा मैं,
    आश्रयदाता खोज रहा था
    बेहद गहन भाव संयोजित किये हैं आपने इन पंक्तियों में

    ReplyDelete
  32. बहुत सुन्दर ..... चिंतन मनन सा करती रचना .

    ReplyDelete